Politics News: UP में कुर्सी को लेकर संग्राम..पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख में हाथापाई, मंच पर जमकर चले लात-घूंसे

डीएन ब्यूरो

मुरादाबाद में कुर्सी को लेकर पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख में जमकर बवाल हुआ। भाजपा के मंच पर लात-घूंसे पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

कुर्सी को लेकर  पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख में बवाल
कुर्सी को लेकर पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख में बवाल


मुरादाबाद: भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर मुरादाबाद के छजलैट ब्लॉक में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पूर्व भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ ​​चुन्नू और ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह के बीच कहासुनी हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे भी चलाए

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, विवाद की मुख्य वजह अतिथि की कुर्सी पर बैठने को लेकर थी। इसके बाद मंच पर दोनों नेताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई और मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश कुमार को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। वहां सरकार की आठ साल की उपलब्धियों पर चर्चा होनी थी। वहीं  विकास कार्यों को लेकर बैनर और कुर्सी को लेकर ब्लॉक प्रमुख और पूर्व विधायक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

यह भी पढ़ें | UP News: शाहजहांपुर में 4 मासूम बच्चों की हत्या कर पिता ने किया ये कांड, मामला कर देगा हैरान

मुख्य अतिथि की कुर्सी

इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। मामले में पूर्व विधायक राजेश के मुताबिक,  वहां ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह भी मौजूद थे। वह मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठे थे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद को ब्लॉक का मालिक बताया और महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष जो अनुसूचित जाति से हैं, को हमारे साथ मंच पर नहीं चढ़ने दिया। छजलैट ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह ने कहा कि ब्लॉक छजलैट सभागार में सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। 

कुर्सी पर बैठा देखकर भड़क

यह भी पढ़ें | UP Crime: BJP नेता ने पत्नी समेत 3 बच्चों को गोलियों से भूना..मचा हड़कंप ,बेटे-बेटी की मौत

ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह के मुताबिक,पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू को वहां आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन वह वहां पहुंच गए और हमें मुख्य अतिथि की कुर्सी पर बैठा देखकर भड़क गए। इसके बाद वह हमें समाजवादी पार्टी का आदमी कहकर गाली देने लगे। बैठक में मौजूद लोगों को बाहर जाने के लिए कहने लगे। जब हमने इसका विरोध किया तो वह हमारे साथ मारपीट करने लगे। 


 










संबंधित समाचार