Stock Market: वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी कायम, सेंसेक्स 415 अंक चढ़ा
मजबूत वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और वाहन शेयरों में लिवाली तेज होने से सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मजबूत वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और वाहन शेयरों में लिवाली तेज होने से सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 415.49 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला था और पूरे कारोबारी सत्र में इसने बढ़त बनाए रखी। एक समय तो यह 690 अंक तक उछल गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 117.10 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 17,711.45 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती रहने से घरेलू बाजारों को समर्थन मिला। सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से भी घरेलू निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक 2.79 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व के भी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
दूसरी तरफ टाटा स्टील के शेयर में 1.22 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा एलएंडटी, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट को भी नुकसान उठाना पड़ा।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह में अडाणी समूह के शेयरों में जारी गिरावट के अलावा फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की आशंका बाजार पर हावी थी। लेकिन अब ये आशंकाएं काफी हद तक दूर हो गई हैं जिससे तेजड़ियों का दबदबा दिख रहा है।’’
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि अनुकूल वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू बाजारों ने तेजी का सिलसिला कायम रखा। हालांकि, तेजी को थामने के लिए अभी कई अवरोध बाजार में कायम हैं।
व्यापक बाजार में भी बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.72 प्रतिशत की तेजी रही जबकि स्मॉलकैप में 0.90 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।
पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स में करीब 900 अंक और निफ्टी में 272 अंक की भारी बढ़त रही थी।
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में बढ़त थी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पिछले दो माह के उच्चस्तर पर बंद हुए थे जिससे तमाम बाजारों को मजबूती मिली।
विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में फिर से पूंजी लगाना शुरू कर दिया है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 246.24 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी।
शेयर बाजार में मंगलवार को होली का अवकाश रहेगा।