Bank Holiday November 2025: नवंबर में बैंक का काम है? अभी बना लीजिए प्लान, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

नवंबर 2025 में बैंकों में कुल 10 दिन अवकाश रहेंगे। 5 नवंबर गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। डिजिटल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी, जिससे ग्राहकों को बैंकिंग कार्यों में सुविधा रहेगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 October 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: नवंबर का महीना भले ही बड़े राष्ट्रीय त्योहारों से भरा नहीं है, लेकिन इस महीने बैंकों में कुल 9 से 10 दिन अवकाश रहेगा। यह अवकाश राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों, साथ ही रविवार और शनिवार के कारण आएगा। बैंकिंग जानकारों के अनुसार इन दिनों शाखा सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी।

नवंबर में बैंकों के अवकाश की लिस्ट

  • 1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव/इगास-बग्वाल के अवसर पर बंगलूरू और देहरादून में बैंकों का अवकाश रहेगा।
  • 2 नवंबर: रविवार होने के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
  • 5 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के कारण पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
  • 7 नवंबर: वंगाला महोत्सव के कारण शिलांग में बैंकों का अवकाश रहेगा।
  • 8 नवंबर: दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा। साथ ही बंगलूरू में कनकदास जयंति के कारण स्थानीय बैंक भी बंद रहेंगे।
Bank Holiday 2025 news

नवंबर में जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 9 नवंबर: रविवार होने के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
  • 16 नवंबर: रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
  • 22 नवंबर: चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
  • 23 नवंबर: रविवार होने के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
  • 30 नवंबर: रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।

Bank Holiday 2025: पढ़ लें ये जरूरी खबर! अगस्त में कई दिन बैंक रहेंगे ठप, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

इस प्रकार नवंबर में कुल 10 दिन बैंकों में अवकाश रहेंगे।

अवकाश का बैंकिंग सेवाओं पर असर

इन छुट्टियों पर बैंक शाखाओं में चेक क्लियरेंस, पासबुक अपडेट, कैश हैंडलिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग चैनल जैसे मोबाइल बैंकिंग ऐप, नेट बैंकिंग और एटीएम 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।

यदि कोई महत्वपूर्ण डेट, जैसे लोन की किश्त, रिकरिंग डिपॉजिट कटौती या निवेश मैच्योरिटी किसी अवकाश वाले दिन पड़ती है, तो RBI की गाइडलाइन के अनुसार यह अगली कार्य दिवस पर प्रोसेस हो जाएगी। इस वजह से ग्राहकों को इन छुट्टियों से पहले ही अपने महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्यों की योजना बनानी चाहिए।

ग्राहकों के लिए सुझाव

  • बैंक शाखाओं में होने वाले कार्यों जैसे चेक जमा करना, नकद निकासी या पासबुक अपडेट के लिए छुट्टियों से एक-दो दिन पहले तैयारी कर लें।
  • डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भुगतान और ट्रांजेक्शन 24 घंटे किया जा सकता है।

Bank Holiday Today: महानवमी के दिन आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? घर से निकलने से पहले चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

  • यदि कोई महत्वपूर्ण भुगतान या इन्वेस्टमेंट डेट छुट्टी वाले दिन पड़ती है, तो उसे अगले कार्य दिवस पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • स्थानीय त्योहारों और शनिवार-रविवार के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंकिंग अवकाश में अंतर हो सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 October 2025, 3:46 PM IST

Related News

No related posts found.