Kidnapping in UP: बदायूं में युवक का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती, इलाके में फैली दहशत

बदायूं में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। जिले में लगातार लूट मार की जैसी घटनाएं हो रही थी लेकिन अब अपहरण की घटना से लोगों में दहशत है। अपहर्ताओं ने लकड़ी खरीदने के बहाने युवक को बुलाकर उसका अपहरण कर लिया और फोन पर फिरौती की रकम मांग रहे हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 October 2025, 4:59 AM IST
google-preferred

Badaun: अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में लकड़ी खरीदने के बहाने युवक को बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया। अपहृत युवक के परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने पहले फोन पर फिरौती मांगी और अब युवक का वीडियो भेजकर उन्हें धमका रहे हैं। वीडियो में युवक के हाथ बंधे हुए हैं और उसके घुटने पर खून के निशान दिखाई दे रहे हैं।

मामला आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा कादर चौक का है। अपहरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि पुलिस की जांच के बाद ही सामने आयेगी।  परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कार के अंदर बंधक बना युवक

जानकारी के अनुसार ककराला वार्ड नंबर 13 निवासी अपह्रत के पिता तसवीर हसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम उसके बेटे मुनीर उर्फ छोटा को किसी व्यक्ति ने फोन करके लकड़ी खरीदने का बहाना बनाकर बेहटा डंवरनगर गांव की तरफ बुलाया था। इसके बाद से मुनीर घर नहीं लौटा। देर रात परिजनों ने उसका फोन मिलाया तो कॉल रिसीव करने वाले ने मुनीर को छोड़ने के एवज में फिरौती की मांग की।

परिजनों ने बताया कि इसके बाद शुक्रवार को परिजनों के मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें मुनीर एक कार में बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। उसके हाथ रस्सी से बंधे हैं और घुटने पर चोट के निशान भी हैं। वीडियो देखकर परिजनों में दहशत फैल गई।

शातिर किस्म का बताया जा रहा है मुनीर

ककराला के लोगों के मुताबिक, मुनीर उर्फ छोटा शातिर किस्म का व्यक्ति है। इसके चलते ही पिता ने उसे बेदखल किया था। वह अपने पिता से रुपये हड़पना चाहता है। यही वजह है कि उसने अपहरण का नाटक किया हो।

सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अलापुर पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी तहरीर के आधार पर अज्ञात अपहरण करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। एसओजी टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 25 October 2025, 4:59 AM IST