

एयरपोर्ट के अंदर अचानक सांप के दिखाई देने से यात्रियों में हड़कंप। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने सांप को पकड़ने.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
जोधपुर: एयरपोर्ट के आगमन क्षेत्र में उस समय चौंकाने वाली घटना घटी जब एक सांप एयरपोर्ट के अंदर घुस आया और यात्रियों के लगेज बेल्ट के पास देखा गया। एयरपोर्ट के अंदर अचानक सांप के दिखाई देने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, सांप के दिखाई देने के बाद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को दी। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने तुरंत सांप को पकड़ने के प्रयास शुरू किए, लेकिन तब तक वह भागकर कहीं छिप गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और न ही सांप ने किसी यात्री को नुकसान पहुंचाया।
सांप के पीछे भागते
सांप को ढूंढने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कई विशेष टीमें लगाई गई हैं। कर्मचारियों ने परिसर के सभी इलाकों की तलाशी ली, लेकिन अभी तक सांप का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सांप अभी भी एयरपोर्ट परिसर में हो सकता है, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाया और कुछ सांप के पीछे भागते भी नजर आए।
सांप को ढूंढने की कोशिश
वहीं, सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि सांप अक्सर गर्म जगहों पर छिपने की कोशिश करते हैं और एयरपोर्ट के पास मौजूद झाड़ियों से इस घटना को देखा जा सकता है। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से न घबराने की अपील की है और एयरपोर्ट स्टाफ सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सांप को ढूंढने की कोशिश जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।