Sports: आचार संहिता का उल्लंघन करते दोषी पाए गए खिलाड़ी, मिली ये सजा

डीएन ब्यूरो

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मैच के बाद बंगलादेश और भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के मामले में बंगलादेश के तीन और भारत के दो खिलाड़ी आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी साबित हुए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पौचेफस्ट्रूम: आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मैच के बाद बंगलादेश और भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के मामले में बंगलादेश के तीन और भारत के दो खिलाड़ी आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें | अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय टीम का एलान, मेरठ के इस जबाज को मिली कमान

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ-भारत ने गंवाई सीरीज, न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी भारतीय टीम पर पड़े भारी

यह भी पढ़ें | भारतीय टीम पहली बार टी- 20 विश्वकप के फाइनल में

बंगलादेश ने भारतीय अंडर-19 टीम को फाइनल में तीन विकेट से मात दी थी जिसके बाद बंगलादेश और भारतीय खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर हालांकि बंगलादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने बाद में माफी भी मांगी थी। (वार्ता) 










संबंधित समाचार