Sports Feed: युवा निशानेबाज ईशा ने दिए 30 हजार रुपये
भारत की युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 30 हजार रुपये दिए हैं।
हैदराबाद: भारत की युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 30 हजार रुपये दिए हैं।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 15 साल की ईशा ने भी इसमें अपना योगदान दिया है।
"I pledge to contribute 30 thousand Rupees from my savings to P.M CARE FUND to Fight Covid 19 Desh hai to hum hai," Esha wrote on her twitter handle.#shethepower@singhesha10 pic.twitter.com/AnpVaes4NM
— She The Power (@shethepower_tv) March 30, 2020
ईशा ने ट्वीट कर कहा, “मैं अपनी बचत से प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 30 हजार रुपये देती हूं। देश है तो हम हैं।”(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
LIVE: सिसवा रेलवे स्टेशन पर लड़कों को दौड़ाया पुलिस ने, दिखी सख्ती
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें