Asian Games2023: पिस्टल कोच समरेश जंग का बड़ा बयान, चीन को उसके देश में हराने से युवा निशानेबाजों का आत्मविश्वास बढा
एशियाई खेलों में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा निशानेबाजों की तारीफ करते हुए राष्ट्रीय पिस्टल कोच समरेश जंग ने कहा कि चीन जैसे दिग्गज को हराकर इन्होंने अपनी क्षमता और संभावनायें साबित कर दी है और अब इस लय को बरकरार रखने की जरूरत है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर