साइ ने निजी रेंज में निशानेबाज को गंभीर चोट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और यहां कर्णी सिंह रेंज में ‘कम एंड प्ले’ योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग कर रहे निशानेबाजों को चेतावनी दी है कि वे 10 साल से ज्यादा पुराने ‘एयर सिलेंडर’ का इस्तेमाल नहीं करें और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 6:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और यहां कर्णी सिंह रेंज में ‘कम एंड प्ले’ योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग कर रहे निशानेबाजों को चेतावनी दी है कि वे 10 साल से ज्यादा पुराने ‘एयर सिलेंडर’ का इस्तेमाल नहीं करें और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

दो दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज पुष्पेंद्र कुमार ने अपने बायें हाथ का अंगूठा लगभग गंवा ही दिया था जब वह फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड में निजी रेंज में 10 मीटर एयर पिस्टल सिलेंडर में ‘कम्प्रेस्ड एयर’ भर रहा था और यह फट गया था। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक राष्ट्रीय कोच ने चार दिसंबर को गोपनीयता की शर्त पर कहा कि मुख्य सिलेंडर से पिस्टल सिलेंडर में हवा भरने के दौरान यह घटना घटी।

एयर पिस्टल और एयर राइफल में बैरल के नीचे एक गैस सिलेंडर होता है। जब निशानेबाज ट्रिगर दबाता है तो सिलेंडर से ‘कम्प्रेस्ड’ हवा रिलीज होती है जो गोली बाहर निकलने में मदद करती है।

कर्णी सिंह रेज में साइ प्रशासक द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, ‘‘दिल्ली एनसीआर में एक निजी रेंज में दो दिसंबर को हुई घटना के संदर्भ में सभी निशानेबाजों को परामर्श जारी किया जाता है कि जिसके पास भी खराब एयर पिस्टल होगी, उसे अपने एयर प्रेशर सिलेंडर बदलवाने होंगे वर्ना उसे कर्णी सिंह रेंज में अभ्यास की अनुमति नहीं दी जायेगी। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘इसके अलावा जो भी निशानेबाज 10 साल से ज्यादा पुराने एयर सिलेंडर लाता है, उसे भी कर्णी सिंह रेंज में ट्रेनिंग की अनुमति नहीं दी जायेगी। ’’

No related posts found.