Road Accident in Maharajganj: महराजगंज में फिर लाल हुई सड़क, जानिये कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2025, 2:11 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर-7 चौधरी चरण सिंह वार्ड में गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार एक युवती सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहां निवासी संगम गौड़ अपनी बहन के साथ गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे सिसवा आ रहे थे।

संगम अभी नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह वार्ड के पास पहुंचे ही थे कि उसी समय वार्ड निवासी युवक शुभम ने अपनी तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें स्थनीय लोगों की मदद से तत्काल सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इस संदर्भ में कोठीभार थाना प्रभारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घायल लोगों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है यदि मिलती है तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।