अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में सपा पूरे प्रदेश में करेगी प्रदर्शन, देखिये पूरी खबर

गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिये गये बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी ने 21 दिसंबर को अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

लखनऊ: संसद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर भीम राव अंबेडकर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीति अब गरमा गई है। अमित शाह की इस टिप्पणी के विरोध में सपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदरेशन करेगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अमित शाह की इस टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर अधिकारियों को ज्ञापन देगी। इसका उद्देश्य लोकतंत्र एवं संविधान बचाना और भाजपा की दलित एवं पिछड़े वर्ग विरोधी मानसिकता को उजागर करना है। 

राष्ट्रपति के नाम दिया जायेगा ज्ञापन

इसके साथ ही 21 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री द्वारा जनता के सामने क्षमा मांगना और पद से हटाने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।