महराजगंज में क्यों कटे अफसरों और पुलिसकर्मियों के चालान? जानिये इस अभियान को

महराजगंज में गुरुवार को कई पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों के चालान काटे गये। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2025, 7:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने स्वयं मोर्चा संभाला। गुरूवार को बिना हेलमेट पहनने वाले पुलिसकर्मियों और आम लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में तैनात बिना हेलमेट आने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के भी चालान कटवाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि बिना हेलमेट वाहन चलाना जान के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published :