

बुधवार को नवागत एसपी सदर कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। पूरी खबर
महराजगंज: एसपी डा. कौस्तुभ ने सदर कोतवाली का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हर एक कमरे को देखा।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि थाना स्तर के हिस्ट्रीशीटरों और टॉपटेन अपराधियों पर अभियान चला कर वे कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही इन हिस्ट्रीशीटरों और टॉपटेन अपराधियों के पैरवीकारों पर भी शिकंजा कसेंगे।
जनपद की स्वाट टीम का होगा पुनर्गठन
आज कोतवाली में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जो पुरानी स्वाट टीम बनी हैं उसे भंग कर की जल्द ही नई टीम बनेगी जिससे अपराधियों पर नकेल कसने में ज्यादा मदद मिल सके।