NEET Result: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, नीट परीक्षा की जांच की मांग

नीट परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 June 2024, 4:23 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2024) के परिणामों को लेकर विवाद जारी है। इस बार नीट में रिकार्ड अभ्यर्थियों को 100 प्रतिशत मार्क्स मिले है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए भी सवालों के घेरे में  है। चारों ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर गंभीर सवाल उठाये हैं। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीट परीक्षा परिणाम की जांच की मांग उठाई है। 

अखिलेश ने कहा पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा के रिज़ल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं। इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख ने कहा भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिज़ल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं। अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता।

Published : 
  • 8 June 2024, 4:23 PM IST

Advertisement
Advertisement