Sonbhadra: चोरी की सनसनी, चोरों ने उड़ा दिए लाखों रुपये

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र से एक चोरी की वारदात सामने आ रही है, जहां देर रात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरा मामला

सोनभद्र से चौंकाने वाला मामला
सोनभद्र से चौंकाने वाला मामला


सोनभद्र: जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर इलाके में आ रहा है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। चोरों ने घर में घुसकर करीब 20 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के समय घर के सभी सदस्य मिर्जापुर में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे, और जब वे सुबह घर लौटे तो उनकी आंखें अवाक रह गईं। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और कीमती सामान गायब था।

लाखों के माल पर किया हाथ साफ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोरों ने नगद राशि, सोने की गहने और गणेश-लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियों सहित कई कीमती सामान पर हाथ साफ किया। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की गई जान

पीड़िता ने दी जानकारी

वहीं पीड़ित माहिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके घर में शादी का माहौल था, उसकी बहु अपने साथ सभी जेवर लेकर आए थी, जो चोर लेकर फरार हो गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बेरोजगार युवा नशे की लत के चक्कर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: देर रात हुई अचानक फायरिंग घटना से मचा हड़कंप, तड़ातड़ चली गोलियां

फिलहाल, चोपन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन कर रही है और चोरों को पकड़ने के लिए संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और परिवार को उनके खोए हुए सामान की भरपाई करवाई जाएगी।

इस घटना ने इलाके में लोगों के बीच असुरक्षा का माहौल बना दिया है। स्थानीय निवासी अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
 










संबंधित समाचार