कमजोर हाजिर मांग से चांदी के वायदा भाव में गिरावट

डीएन ब्यूरो

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 431 रुपये की गिरावट के साथ 69,355 रुपये प्रति किग्रा रह गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चांदी के  भाव में गिरावट
चांदी के भाव में गिरावट


नयी दिल्ली: कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 431 रुपये की गिरावट के साथ 69,355 रुपये प्रति किग्रा रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 431 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,355 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 20,723 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.19 डॉलर प्रति औंस रह गयी।










संबंधित समाचार