आस्था व श्रद्धा के साथ हुई शिव परिवार की स्थापना

महराजगंज में चंदनपुर रोड पर गुरुवार को शिव परिवार सहित शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ हुआ। लोग गाजे बाजे के साथ ही डीजे की धुन थिरकते नजर आए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 20 February 2020, 5:08 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के कोल्हुई बाज़ार के चंदनपुर रोड पर सरकारी अस्पताल के बगल में आज भगवान शंकर के शिवलिंग स्थापना विधिपूर्वक धूमधाम के साथ की गई है। वर्षों से इस जगह पर भगवान शिव का शिवलिंग खुले आसमान के नीचे रखा हुआ था। जिसपर  लोग वर्षों से पूजा अर्चना करते चले आ रहे थे। लोगो के सहयोग से इस जगह आज मंदिर की स्थापना की गई। पंडितों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और मंत्रोच्चारण के साथ शिव मंदिर में भगवान शिवलिंग, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, नंदी शेषनाग भगवान शिवलिंग के साथ ही, माता पार्वती जी की प्रतिमा स्थापित की।

यह भी पढ़ें: अमेठी एसडीएम ने कहा जंग का अखाड़ा बनी तहसील में दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस दौरान लोगो में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। लोग गाजे बाजे के साथ ही डीजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाकर थिरकते नजर आए और वातावरण भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं में भी खासा उत्साह रहा,लोगो में प्रसाद का वितरण किया गया।

Published : 
  • 20 February 2020, 5:08 PM IST