आगरा के राधा-कृष्ण मंदिर से लाखों की चांदी का छत्र चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस

आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र स्थित लॉयर्स कॉलोनी के राधा-कृष्ण मंदिर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर पीछे के रास्ते से घुसकर शिवलिंग पर चढ़ा तीन किलो से अधिक वजन का चांदी का छत्र ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 December 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

Agra: आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉयर्स कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में हुई बड़ी चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया हैअज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए शिवलिंग पर चढ़ा तीन किलो से अधिक वजन का चांदी का छत्र उड़ा लियायह वारदात सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई, जिससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं

पीछे के रास्ते से घुसे चोर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोर मंदिर के पीछे बने रास्ते से भीतर दाखिल हुएउन्होंने सबसे पहले मंदिर के भीतर रखी अलमारी और किचन का ताला तोड़ाइसके बाद शिवलिंग पर स्थापित कीमती चांदी के छत्र को बड़ी सफाई से निकाल लियाचोरों ने दानपेटी भी उठाई और उसे पीछे बने पार्क में ले जाकर तोड़ा

दानपेटी में कम निकली रकम

हालांकि, चोरों के हाथ ज्यादा नकदी नहीं लगीमंदिर प्रबंधन के अनुसार, दानपेटी को चार दिन पहले ही खाली कर दिया गया था, इसलिए उसमें सीमित राशि ही थीइसके बावजूद, चांदी के छत्र की कीमत काफी अधिक बताई जा रही है, जिससे मंदिर ट्रस्ट को बड़ा नुकसान हुआ है

नीला ड्रम से लेकर खाई तक…इन औरतों से टूटा समाज का विश्वास, हवस और मोहब्बत के लिए पतियों को उतारा मौत के घाट

मौके पर पहुंचे ट्रस्ट पदाधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजपाल मगन और उपाध्यक्ष परेश निझावन तत्काल मौके पर पहुंचेउन्होंने चोरी की पुष्टि करते हुए पुलिस को सूचना दीस्थानीय श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा रोष देखा गया

पुलिस खंगाल रही CCTV

वहीं सूचना पर न्यू आगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कीपुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सकेप्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि चोरी रात के समय की गई, जब मंदिर परिसर में आवाजाही कम थी

यूपी के इस जिलें में लग रही मरीजों की मंडी: वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वालों का कमीशन तय, वायरल चैट से हुआ खुलासा

विधायक ने दिए जल्द खुलासे के निर्देश

चोरी की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचेउन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिएविधायक ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद लॉयर्स कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में आक्रोश हैश्रद्धालुओं ने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और नियमित पुलिस गश्त की मांग की हैपुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 31 December 2025, 2:58 PM IST

Advertisement
Advertisement