अमेठी: एसडीएम ने कहा जंग का अखाड़ा बनी तहसील में दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

अमेठी में जहां एडवोकेट अनिल पांडे व अकाउंटेंट नितिन त्रिपाठी का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। वहीं बार एसोसिएशन द्वारा तिलोई के अधिवक्ताओं को समर्थन दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2020, 4:54 PM IST
google-preferred

अमेठी: गुरुवार को राजस्व कर्मियों व वकीलों के बीच चल रहे विवाद के बीच वकीलों ने सामूहिक गिरफ्तारी की पेशकश की गई। जमीन पर बैठ वकील सामूहिक गिरफ्तारी देने की माग पर अड़ गए। हंगामा काटते हुए जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तारी से इन्कार किया और वार्ता की पहल की। उपजिलाधिकारी ने प्रकरण को शात कराने के लिए वकीलों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। उपजिलाधिकारी व प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई वार्ता के दौरान वकीलों का गुस्सा शात जरुर हुआ। लेकिन, वार्ता किसी नतीजे तक नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें: ऑल आउट मतलब नो इक्सक्यूज ओनली एक्‍शन

एसडीएम तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी ने डायनामाइट न्यूज़ को दी गई बाइट में कहा कि वकीलों ने 2-3 तहसील कर्मियों के नाम बताए हैं जिनके खिलाफ जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर दंडित भी किया जाएगा। लेकिन किसी को भी तहसील का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। वहीं वकीलों का हुजूम जमीन पर बैठ गया और जमकर नारेबाजी करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा रहा । बार एसोसिएशन ने तहसील तिलोई के अधिवक्ताओं का समर्थन करते हुए एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी और तहसीलदार श्रद्धा सिंह के तबादले की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और निंदा प्रस्ताव भी पारित किया।

इस मौके पर एडवोकेट विजय शंकर शुक्ला, राम बहादुर सिंह, मोहन सिंह, अरविंद शुक्ला, एबी सिंह,आरके मिश्रा, सुरेश कुमार पटेल, विनोद मिश्रा, सुरेश तिवारी, मोहम्मद अख्तर, ओम प्रकाश मिश्रा,अरुण मिश्रा, सदाशिव पांडे, जगदंबा शुक्ल, सत्य प्रकाश मिश्रा, अरुण मिश्रा, सदाशिव पांडे सहित भारी संख्या में वकील मौजूद रहे।