दिग्गज कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजार में रही तेजी

उपभोक्ता वस्तुओं के समूह सहित अधिकांश दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरते हुये एक फीसदी से अधिक की तेजी लेकर बंद हुआ। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2018, 7:45 PM IST
google-preferred

मुबंई: उपभोक्ता वस्तुओं समूह सहित अधिकांश दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरते हुये एक फीसदी से अधिक की तेजी लेकर बंद हुआ। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 391 अंक की बढ़त लेकर 37556.16 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 116.10 अंक उछलकर 11360.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.93 फीसदी अर्थात 193.71 अंक चढ़कर 16206.89 अंक पर और स्मॉलकैप 1.16 फीसदी अर्थात 193.71 अंक उठकर 16833.52 अंक पर रहा। 

बीएसई में लिवाली का जोर रहा जिससे उसके सभी समूह बढ़त में बंद हुये। बैंकिंग में सबसे अधिक 1.64 प्रतिशत की तेजी रही।