भगवान की दुआ है…वरना यूपी के कुशीनगर से बिहार के सिवान तक मचती चीख पुकार

यूपी के कुशीनगर में बिहार के सिवान से आ रही एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 22 December 2024, 6:46 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जिले में आज सुबह साढ़े 11 बजे सड़क हादसे का एक बड़ा मामला सामने आया है। राहत की बात यह है कि इसमें किसी की मौत नहीं हुई है।  

दरअसल, बिहार के सिवान जिले से कुशीनगर टूर पर आ रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 43 स्कूल बच्चे सवार थे। रास्तें में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के NH 28 पर चौहान पट्टी के पास बस डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई। बस गिरते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी मचत गई। आनन-फानन में सड़क हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई और बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया।  

इस हादसे में बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। मामूली रूप से घायल बच्चों को फाजिलनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जो खतरे से बाहर हैं। स्थिति अब सामान्य है। कोई जनहानि न होने से बच्चों, स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।   

डीएम का बयान

इस मामले में डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि बिहार के सिवान से कोचिंग के बच्चे कुशीनगर में भ्रमण पर आ रहे थे। ये घटना लगभग साढ़े 11 बजे की है। बस में कुल 43 लोग सवार थे। इस हादसे में 10-15 बच्चों को हल्की चोट आई है। एक बच्ची के पैर में फ्रैक्चर है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

Published : 
  • 22 December 2024, 6:46 PM IST