SBI Clerk 2024: एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स के पदों पर निकाली भर्ती

एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पदों पर भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 December 2024, 1:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्कल) सहित लद्दाख यूटी के लिए की जानी है। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in.) पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया आज, 07 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 है। 

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 50 पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा
01.04.2024 को 20 वर्ष से कम नहीं और 28 वर्ष से अधिक नहीं, अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 02.04.1996 से पहले और 01.04.2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन शामिल हैं)

रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की निर्दिष्ट स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए। भाषाओं की सूची उर्दू, लद्दाखी और भोटी (बोधि) हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 7 December 2024, 1:59 PM IST

Advertisement
Advertisement