Sambhal Violence: संभल हिंसा में अपनो को खो चुके पीड़ितों से मिली डाइनामाइट न्यूज़ टीम, देखिये क्या बोले रोते-बिलखते परिजन

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को भड़की हिंसा और आगजनी में चार लोगों की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ भी हिंसा प्रभावित संभल में मौजूद है। डाइनामाइट न्यूज़ ने हिंसा में अपनो को खो चुके पीड़ित परिवारों से बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2024, 11:46 AM IST
google-preferred

संभल: जनपद में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को भड़की हिंसा, आगजनी, पथराव और पुलिस फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। हिंसा के बाद से ही डाइनामाइट न्यूज़ संभल में मौजूद है और ग्राउंड जीरो से इस हिंसक घटना की लगातार कवरेज कर रही है। इस घटना को लेकर हर रोज नित नई बातें सामने आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ ने संभल हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनो से भी बातचीत की और घटना की असलियत को जानने की कोशिश की। 

संभल हिंसा में नईम नामक युवक की भी मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ ने नईम की रोती-बिलखती मां से बातचीत की और इस घटना की असली वजह जानने की कोशिश की।

नईम की मां ने बताया कि उसका बेटा सुबह बुलेट लेकर कुछ सामान लेने के लिये निकला था। कुछ देर बाद 11 बजे पता चला है कि उसके लाल नईम को गोली लगी है। 

नईम के भाई ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इस पूरी घटना के लिये पुलिस जिम्मेदार है।

बेटे की मौत के बाद नईम की मां गहरे सदमे में हैं। रोती-बिलखती नईम की मां ज्यादा बातचीत करने में असमर्थ है। रोते हुए वे बताती हैं कि नईम के चार बच्चे हैं। 

संभल में अब भी गम और तनाव का माहौल है। जिन लोगों ने इस हिंसा में अपनो को खो दिया है, वहां मातम पसरा हुआ है। कई जगहों पर इस कदर सन्नाटा पसरा हुआ है कि वहां से गुजरने वाला भी एक बार दहशत में आ जाता है। संभल हिंसा के निशान अब भी यहां साफ दिखाई दे रहे हैं।