असोथर नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा: चेयरमैन और भाजपा नेताओं के बीच तीखी कहासुनी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के असोथर नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को हंगामा देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

असोथर नगर पंचायत में हुआ विवाद
असोथर नगर पंचायत में हुआ विवाद


फतेहपुर: जिले के असोथर नगर पंचायत कार्यालय में उस समय माहौल गरमा गया, जब चेयरमैन नीरज सेंगर, कार्यकारी अधिकारी (ईओ) हरिगेंद्र सिंह और अनुज कुमार सिंह का भाजपा किसान यूनियन के नेताओं से तीखा विवाद हो गया। यह आपसी कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई, जिसके बाद मामला असोथर थाने जा पहुंचा। दोनों पक्ष अभी थाने में मौजूद हैं और तनाव का माहौल बना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विवाद में एक तरफ चेयरमैन नीरज सेंगर और नगर पंचायत के अधिकारी थे, तो दूसरी ओर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, मंडल महामंत्री रज्जन शुक्ला, दीपू मिश्रा और किसान यूनियन के अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, यह टकराव किसी स्थानीय मुद्दे को लेकर शुरू हुआ, जो बातचीत से बहस और फिर गुत्थम-गुत्था तक जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: नगर पंचायत में भाजपा नेताओं और चेयरमैन के बीच विवाद, दोनों ने लगाए गंभीर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। स्थिति को बिगड़ते देख आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए दौड़े, लेकिन तब तक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया था। इसके बाद दोनों पक्ष असोथर थाने पहुंचे, जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

असोथर थाने के प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की जा रही है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की जड़ क्या थी, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह नगर पंचायत के कामकाज या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर पंचायत प्रशासन के बीच इस टकराव के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। यह देखना बाकी है कि यह मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझेगा या और तूल पकड़ेगा।










संबंधित समाचार