Mohan Bhagwat: यूपी दौरे पर निकले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पहुंचे बरेली, जानिये पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत तीन दिवसीय प्रवास के लिए बरेली पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनके यूपी दौरे के बारे में

Updated : 17 February 2023, 3:54 PM IST
google-preferred

बरेली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत तीन दिवसीय प्रवास के लिए बरेली पहुंचे।

भागवत अपने बरेली प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 20 फरवरी को लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे जहां से वह हवाई मार्ग से नागपुर के लिए रवाना होंगे।

सूत्रों के मुताबिक डॉ भागवत विशेष तौर से शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों का खाका खींचेंगे व शुक्रवार और शनिवार डोहरा मार्ग स्थित जीआरएम स्कूल परिसर में प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद व बैठकें करेंगे।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से कुटुंब प्रबोधन होगा, जिसमें महानगर व जिला के कार्यकर्ताओं आदि को आमंत्रित किया गया है।

संघ सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को स्कूल परिसर में शाखा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। पहले दिन प्रांतीय बैठक हुई। इसमें प्रांत प्रचारक व सह प्रांत प्रचारक, प्रांत कार्यवाह एवं सहकार्यवाह, प्रांत प्रचार प्रमुख व क्षेत्रीय दायित्ववान कार्यकर्ताओं से संवाद, विमर्श शुरू हुआ। पूरे दिन में छह सत्रों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को कुटुंब प्रबोधन होगा जिसमें स्वयंसेवक शामिल होंगे। आरआरएस प्रमुख के साथ होने वाली बैठकों में उत्तराखंड के सभी प्रान्त प्रचारक व प्रमुख शामिल होंगे।

कार्यक्रम में ‘ब्रज प्रांत’ के अंतर्गत आने वाले बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मथुरा, कासगंज, अलीगढ़, आगरा समेत सभी 14 जिलों से प्रमुख कार्यकर्ता बुलाए गए हैं।

Published : 
  • 17 February 2023, 3:54 PM IST