

उत्तर प्रदेश के देवरिया गोरखपुर मार्ग पर रोडवेज बस और टैंकर की जोरदार भिड़ंत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में बड़े सड़क हादसे से अचानक हड़कंप मच गया। देवरिया गोरखपुर मार्ग स्थित बैतालपुर डिपो के निकट रोडवेज की बस एवं टैंकर के बीच हुई भिड़ंत में 15 यात्री घायल हो गए, जिसमें चार लोगों की हालत चिंताजनक है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर चीख पुकार के बाद आसपास के लोग पहुंच गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, गोरखपुर से देवरिया आ रही रोडवेज बस से टैंकर की टक्कर हो गई। टैंकर डिपो से बाहर निकल रहा था। इसी बीच बस की भिड़ंत हो गई। चार लोगों की हालत चिंताजनक है।
घायलों में बरहज के रहने वाले 40 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र राजेंद्र और बिहार के सिवान जनपद के सकरा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय रामप्यारे, 60 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी रामविहार के अलावा देवरिया जिले के भटनी कस्बे के 18 वर्षीय प्रतीक कुशवाहा, 7 वर्षीय बालिका गुलाब शाह पुत्री भोला निवासी रामपुर बुजुर्ग थाना बनकटा जिला देवरिया आदि शामिल हैं। कई लोग अचेतावस्था में हैं।
No related posts found.