Road Accident in Rajasthan: भीलवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद से एक बड़ी खबर है। सोमवार को यहां एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भीलवाड़ा में भीषण हादसा
भीलवाड़ा में भीषण हादसा


भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में धूलखेड़ा की पुलिया के पास श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस अचानक डम्पर के कट मारने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण उसमें सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।

घायल यात्रियों को उपचार के लिए मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से 21 मुसाफिरों की हालत गंभीर देखते हुए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। इस सड़क हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने बस को सीधा करके रास्ते को खुलवाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य प्रदेश के झांसी से एक माह पहले 3 धाम की यात्रा पर निकली बस उज्जैन महाकाल से पुष्कर जा रही थी। जिसमें बस स्टाफ सहित करीब 54 यात्री मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार धूलखेड़ा के निकट एक डम्पर ने बस के आगे से कट मार लिया। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस पलटने से हाईवे पर जाम लग गया। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Lucknow: लखनऊ में डंपर ने बस को मारी टक्कर, 15 यात्री घायल

बस यात्री बल्लू ने बताया कि वे एक महीने पहले धार्मिक यात्रा पर निकले थे लेकिन घर पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया।

एक घायल यात्री बनमाली साहू ने बताया कि एक ट्रक वाले ने अचानक कट मारा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूचना पर मांडल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बस को सीधा करके रास्ते को खुलवाया। हादसे में कुल 25 यात्री घायल हो गए थे जिनमें से 21 यात्रियों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है। सभी यात्री झांसी और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले है। 

हादसे में घायलों की पहचान मीना गुप्ता निवासी झांसी, हरिमोहन कुशवाह  निवासी झांसी, महिपाल सिंह निवासी झांसी, ममता विश्वकर्मा निवासी झांसी, लक्ष्मी गुप्ता निवासी लालपुर उत्तर प्रदेश, गोविंद प्रसाद निवासी चंद्रेरा मध्य प्रदेश, रघुवीर प्रसाद मध्य प्रदेश, ममता साहू टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 छात्रों की मौत, कई घायल

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद शहर विधायक अशोक कोठारी एमजी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मेडिकल स्टाफ को घायलों के इलाज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार