Road Accident in Mau: मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, घर लौट रहे दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बढ़ता सड़क हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मऊ के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ का है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2024, 12:00 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ता सड़क हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मऊ के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ का है। जंहा सोमवार रात बाइक पर सवार घर लौट रहे दो लोगों ने सड़क पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में मारे गये लोगों की पहचान हलधरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव और अमित यादव के रुप में हुई हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और आगे की कार्यवाई में जुट गयी हैं।  

Published : 
  • 10 December 2024, 12:00 PM IST