Road Accident in HP: किन्नौर में सतलुज नदी में गिरी कार, चालक की मौत

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक कार के सतलुज नदी में गिर जाने के कारण चालक की मौत हो गयी और तमिलनाडु के एक पर्यटक के डूबने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक कार के सतलुज नदी में गिर जाने के कारण चालक की मौत हो गयी और तमिलनाडु के एक पर्यटक के डूबने की आशंका है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पंगी नाला के पास 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गया। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो तमिलनाडु के पर्यटक थे।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराए दो ट्रक, चालक की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारपुलिस ने बताया कि पर्यटक लाहौल और स्पीति के काजा से शिमला जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि काजा निवासी चालक तंजीव और एक पर्यटक नदी में बह गए जबकि एक अन्य यात्री गोपीनाथ दूसरी ओर गिरा तथा उसे चोटें आयी हैं। उसे शिमला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: बांदा में पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, ट्रक चालक फरार 

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नवीन जाल्टा ने बताया कि तंजीव का शव बरामद कर लिया गया है जबकि लापता पर्यटक की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार