Car Accident in Himachal: शिमला में सतलुज नदी में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

शिमला में एक कार के सतलुज नदी में गिरने से एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 February 2024, 4:49 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल के शिमला में एक कार के सतलुज नदी में गिरने से एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी के चलते जालंधर के एक घर में परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम जिले के कुमारसेन उपखंड में माहोल के पास लुहरी-सुन्नी मार्ग पर हुई। चालक के नियंत्रण खोने की वजह से वाहन नदी में गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अभय कुमार, जितेश और उसकी पत्नी वंशिका के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि घायल यात्रियों राहुल और अंशुल को कुमारसेन के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रामपुर के खनेरी में महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नेपाल में भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बचाने के साथ-साथ शव भी बरामद कर लिए गए। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Published : 
  • 2 February 2024, 4:49 PM IST

Advertisement
Advertisement