Uttar Pradesh: बांदा में पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, ट्रक चालक फरार

बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक से कुचलकर साइकिल पर सवार छात्रा की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 February 2024, 9:30 PM IST
google-preferred

बांदा: बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक से कुचलकर साइकिल पर सवार छात्रा की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि शुक्रवार को डिघवट गांव की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा खुशी यादव (17) साइकिल पर सवार होकर घूरा मोड़ स्थित आयुर्वेद इंटर कॉलेज पढ़ने जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

Published : 
  • 2 February 2024, 9:30 PM IST

Advertisement
Advertisement