Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराए दो ट्रक, चालक की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए और उनमें से एक के चालक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2024, 2:07 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए और उनमें से एक के चालक की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे में आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से आ रहे अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: मौसम ने अचानक बदली करवट, कहीं भारी बारिश तो कहीं गिरे ओले, जानिये पूरा अपडेट 

उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे में ट्रक चालक गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 1 February 2024, 2:07 PM IST