गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर भीषण हादसा, ट्रेलर की चेपट में आयी सवारियों से भरी कार

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर की चपेट में  एक कार आ गई। सड़क हादसे के पूरे अपडेट के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 November 2024, 6:33 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की शाम ट्रेलर की चपेट में  एक कार आ गई। जिससे कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नेपाल निवासी हरि बहादुर राणा (65) व चैत बहादुर थापा (67) जो फौज से रिटायर्ड कर्मचारी हैं, वे बुधवार को गोरखपुर से कार पर सवार होकर नेपाल की तरफ जा रहे थे। अभी फरेंदा थाना क्षेत्र के बनकटी गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गए।

इस हादसे में चालक रज्जाक 35 वर्ष, हरि बहादुर व चैत बहादुर घायल हो गए।

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई किया जायेगा।

Published : 
  • 27 November 2024, 6:33 PM IST

Advertisement
Advertisement