गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर भीषण हादसा, ट्रेलर की चेपट में आयी सवारियों से भरी कार

डीएन संवाददाता

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर की चपेट में  एक कार आ गई। सड़क हादसे के पूरे अपडेट के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेलर की चपेट में आयी रिटायर्ड फौजी की कार
ट्रेलर की चपेट में आयी रिटायर्ड फौजी की कार


फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की शाम ट्रेलर की चपेट में  एक कार आ गई। जिससे कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नेपाल निवासी हरि बहादुर राणा (65) व चैत बहादुर थापा (67) जो फौज से रिटायर्ड कर्मचारी हैं, वे बुधवार को गोरखपुर से कार पर सवार होकर नेपाल की तरफ जा रहे थे। अभी फरेंदा थाना क्षेत्र के बनकटी गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

इस हादसे में चालक रज्जाक 35 वर्ष, हरि बहादुर व चैत बहादुर घायल हो गए।

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बस और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, कई गंभीर घायल










संबंधित समाचार