News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार
देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
सोमवार को शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
1. उमेश पाल हत्याकांड: एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, पत्नी ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
2. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला : सीबीआई दल ने राबड़ी देवी से पूछताछ की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल ने नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर सोमवार को पूछताछ की।
3. युवाओं को कुशल बनाकर ही भारत बन सकता है तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाः मोदी
अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत को दनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए युवाओं को कुशल बनाना अहम होगा।
यह भी पढ़ें |
News Headlines: पढ़िये मुख्य समाचारों का ये खास बुलेटिन, जानिये अब तक की बड़ी खबरें
4. सुनिश्चित करूंगा कि एमवीए के घटक दल महाराष्ट्र विधानसभा, लोकसभा चुनाव साथ लड़ें : शरद पवार
पुणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाह रहे हैं और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दल राज्य का अगला विधानसभा चुनाव तथा 2024 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ें।
5. भाजपा ने संगमा से हाथ मिलाया, उसकी ‘वाशिंग मशीन’ तेजी से चल रही है: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोनराड संगमा का समर्थन किए जाने को लेकर सोमवार को कटाक्ष किया कि ‘भाजपा की वाशिंग मशीन’ तेज गति से चली रही है।
6. दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए जेल भेजा
नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
7. जब आठ साल की थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया: खुशबू सुंदर
चेन्नई/जयपुर, अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा है कि जब वह आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था और यह उनके लिए ‘सबसे मुश्किल’ परिस्थिति थी।
यह भी पढ़ें |
News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार
8. हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों में झड़प, चार लोग घायल
शिमला, हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में एक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच एक झड़प में चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
9. ओडिशा: मकान में पटाखे बनाते समय विस्फोट, चार लोगों की मौत और चार अन्य घायल
भुवनेश्वर, ओडिशा के खुर्दा जिले में एक मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
10 एस्टोनिया : यूक्रेन समर्थक प्रधानमंत्री कलास की पार्टी ने जीता चुनाव
ताल्लिन, एस्टोनिया में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री काजा कलास की मध्य-दक्षिणपंथी रिफॉर्म पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। रिफॉर्म पार्टी को यूरोप में यूक्रेन के सबसे मुखर समर्थकों में से एक माना जाता है।