सरकारी नौकरी के लिए पढ़े यह खबर, बिहार पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पद पर निकाली भर्ती

डीएन ब्यूरो

बिहार पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया दो दिन बाद से शुरू है। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती
बिहार पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती


नई दिल्ली: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके आज बहुत काम आने वाली है। बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि इस पद के लिए अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकता है। हालांकि उसे थोड़ा इंतजार करना होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताओं के मुताबिक, बीपीएसएससी ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए 28 वैकेंसी निकाली है। नौकरी की बाकि डिटेल्स जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें। 

आवेदन करने की तारीख 
इच्छुक उम्मीदवार बीपीएसएससी के इस पद पर 27 फरवरी से आवेदन कर पाएंगी, जिसकी अंतिम तारीख 27 मार्च 2025 है। इस एक महीने के भीतर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली स्थित मुख्यालय में भी शानदार तरीके से मनाई गयी डाइनामाइट न्यूज़ की तीसरी वर्षगांठ..

आयु-सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। 

भर्ती के लिए उम्मीदवार की हाइट 
इस पद पर भर्ती के लिए जनरल वर्ग में आने वाले उम्मीदवार की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए। अन्य वर्ग व महिला उम्मीदवार की हाइट 160 और 155 सेमी होनी चाहिए। 

आवेदन की फीस 
इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अन्य वर्ग वाले उम्मीदवार को 700 रुपए भुगतान करना होगा। वहीं, एससी व एसटी वर्गों को 400 रुपए और सभी महिला उम्मीदवार को 400 रुपए का भुगतान करना होगा। 

सैलरी 
बीपीएसएससी के इस पद के चयनित उम्मीदवार को लेवल-6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें | पाक फिर कभी किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा: इमरान खान

कैसा होगा उम्मीदवार का चयन ?
इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम, प्रीलिम्स, मेन्स और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। 

ऐसे करें आवेदन
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं और प्रोहिबिटिशन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इन सब के बाद फीस का भुगतान करें और सब्मिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।










संबंधित समाचार