RBI ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026: 10वीं पास के लिए 572 बंपर सरकारी पद, अभी करें आवेदन

RBI ने ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया। केवल 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 15 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन किया जा सकता है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 January 2026, 4:29 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 572 पद भरे जाएंगे। खास बात यह है कि इसके लिए केवल 10वीं पास योग्यता पर्याप्त है, जिससे लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना सच होने का रास्ता खुल गया है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

आरबीआई ने यह भर्ती अपनी आधिकारिक वेबसाइट और opportunities.rbi.org.in पर जारी की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर उन युवाओं के लिए बेहद खास है, जो लंबे समय से स्थायी और सम्मानजनक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।

कहां-कहां हैं रिक्त पद

RBI ने यह भर्ती देश के अलग-अलग शहरों में स्थित अपने 14 ऑफिसों के लिए निकाली है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। सबसे ज्यादा पद उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ ऑफिस के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा कोलकाता, नई दिल्ली, गुवाहाटी और जयपुर जैसे शहरों में भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। कुल मिलाकर 572 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

RBI Bank Holiday List 2026: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, काम से पहले जरूर देख लें पूरी लिस्ट

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता केवल 10वीं पास है। उम्मीदवार ने उसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से 10वीं की पढ़ाई की हो, जहां के ऑफिस के लिए वह आवेदन कर रहा है। ध्यान दें कि ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े-लिखे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हैं।

उम्र सीमा के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। इसके अलावा जिस क्षेत्र के लिए आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Img- Internet)

चयन प्रक्रिया

RBI ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग जैसे आसान स्तर के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी भाषा ज्ञान परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय भाषा का सही ज्ञान आकलित किया जाएगा।

सैलरी और सुविधाएं

ऑफिस अटेंडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी और सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। बेसिक सैलरी के साथ विभिन्न भत्ते भी शामिल हैं। कुल मिलाकर हर महीने लगभग 46 हजार रुपये तक की सैलरी मिलने की संभावना है।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये (GST सहित) रखा गया है। वहीं SC, ST, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए शुल्क काफी कम है। RBI के स्टाफ को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

RBI डेटा में खुलासा: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, सोने के भंडार में हुआ इजाफा

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले opportunities.rbi.org.in वेबसाइट पर जाएं। करियर सेक्शन में ऑफिस अटेंडेंट भर्ती लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार IBPS की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होंगे। नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें। आवेदन की कॉपी डाउनलोड करके अपने पास जरूर रखें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 January 2026, 4:29 PM IST

Advertisement
Advertisement