राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय..BJP का हुआ बंटाधार

राजस्थान में मतो की गणना में अब कांग्रेस की सरकार बनना तय लग रहा है। सूबे में 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के हाथ 108 सीटें लग गई है। इससे अब BJP का यहां बंटाधार हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 11 December 2018, 10:04 AM IST
google-preferred

जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। मतगणना के रुझानों में कांग्रेस लगातार आगे बढ़ती दिख रही है। सूबे की 199 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 108 सीटें मिल गई है जबकि भाजपा 76 सीटों में सिमटकर रह गई है।    

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम- शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे

  

राजस्थान में बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस 

 

वोटों की गिनती फिलहाल जारी है लेकिन जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं उससे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना अब तय लग रहा है। प्रदेश में 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों पर वोटिंग हुई है और 2274 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।   

दिग्गज नेताओं में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन, टोंक के सचिन पायलट, सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं।