राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे

राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 81 और भाजपा 56 सीटों पर वहीं अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं। सबसे सटीक और सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें ..

Updated : 11 December 2018, 9:08 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजस्थान में हुए विधान सभा चुनाव के शुरूवाती रूझान आने शुरू हो गये हैं। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 81 और भाजपा 56 सीटों पर वहीं अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।

 

करीब 20 हजार कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना कर रहे हैं। राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है। इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुआ था। इस बार राजस्थान में मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Published : 
  • 11 December 2018, 9:08 AM IST