Encounters in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, पांच लाख की इनामी महिला नक्सली समेत पांच ढेर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच के हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच लाख की इनामी महिला नक्सली समेत पांच नक्सली मारे गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ (फाइल फोटो)
मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ (फाइल फोटो)


रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच केहुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गये। यह मुठभेड़ सुकमा और छत्तीसगढ़ - तेलंगाना सीमा से सटे जंगलों में आज सुबह हुई है। मारे गए नक्सलियों में पांच लाख की इनामी महिला नक्सली मुन्नी भी शामिल है।

पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक सुबह लगभग 7 बजे, ग्रेहाउंड्स टीम की सेमलडोडी गांव (बीजापुर) और पेनुगोलु गांव (मुलुगु) के पास एक जंगल में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसके बाद चार उग्रवादियों के शव मौके से बरामद किए गए। इस दौरान ग्रेहाउंड ग्रेहाउंड्स टीम का एक जवान भी घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके वारंगल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ की इस पूरी कार्रवाई को सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले की रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने अंजाम दिया है। वहीं, मुठभेड़ की दूसरी घटना छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से लगे जंगलों में सुबह के वक्त हुई।










संबंधित समाचार