Sonbhadra News: सोनभद्र में रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, जानिए खौफनाक घटना

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 38 वर्षीय रेलवे कर्मचारी अर्जुन कुमार ने आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरमुरा रेलवे कॉलोनी में घटी और इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।

अर्जुन कुमार जो मूलतः बिहार के रहने वाले थे ने अपने जीवन का अंत क्यों किया, इस सवाल ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 22 मार्च की सुबह अर्जुन की पत्नी प्रबिला ने बताया कि वह अपने घर से रेलवे स्टेशन गुरमुरा की ओर टहलने के लिए निकले थे। जब उन्होंने काफी देर तक अपने पति को नहीं देखा, तो उनकी चिंता बढ़ गई और उन्होंने अर्जुन की तलाश शुरू की।

आसपास के लोगों ने भी उनकी खोजबीन में मदद की, लेकिन अर्जुन का कुछ पता नहीं चल पाया। कई घंटे की खोज के बाद, उन्हें गुरमुरा रेलवे कॉलोनी के निकट एक जामुन के पेड़ पर अर्जुन का शव नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ मिला।

इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना किसी देरी के शव को उतारकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चोपन ले गए। वहां के चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी प्रबिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। 

घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना चोपन के बीट प्रभारी उप-निरीक्षक मेराज खान ने जानकारी दी कि मामले में कानून व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है और सभी विधिक कार्रवाई की जा रही है।