Raebareli: राहुल गांधी का रायबरेली दौरा कल, दिशा की बैठक में होंगे शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2024, 8:32 PM IST
google-preferred

रायबरेली: केंद्रीय योजनाओं की प्रगति व समीक्षा के लिये जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (DISHA) की बैठक में कल मंगलवार को सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली पहुंच रहे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएंगे, जिसके बाद सड़क मार्ग से वह रायबरेली आएंगे।

बैठक में मौजूद रहेंगे कई अधिकारी

कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 10:45 पर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद 11:30 बजे बचत भवन में दिशा की बैठक आयोजित होगी। यहां से वे पीएमजीएसवाई (PMGSY) सड़क का उद्घाटन भी करेंगे। इस बैठक में अमेठी के सांसद के एल शर्मा, एमएलसी, विधायक, समिति सदस्य सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हर तीन महीने में होनी चाहिए बैठक

आपको बता दें कि दिशा की बैठक हर तीन महीने में सांसद की अध्यक्षता में आयोजित की जानी चाहिए। जिला स्तर पर दिशा का सभापति वहां का सांसद होता है और इस समिति में विधायकों, एमएलसी और ब्लॉक प्रमुखों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है।

पिछली दिशा बैठक 28 अगस्त 2022 को हुई थी, जिसकी अध्यक्षता अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की थी। नई सरकार बनने के बाद अब राहुल गांधी को रायबरेली दिशा का सभापति बनाया गया है, जबकि अमेठी में वे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दिशा से जुड़े रहेंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com