Mann ki Baat: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर राहुल गांधी ने कसा तंज, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

रविवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात पर राहुल गांधी ने तंज कसा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधिक किया। इस दौरान उन्होंने स्वेदेशी खिलौनों के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत में टॉयज में सबको अहम भूमिका निभानी है। 

यह भी पढ़ें: जानिये, मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी.. पढिये संबोधन की महत्वपूर्ण बातें

उनके इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि- इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश के इच्छुक छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित ''मन की बात" कार्यक्रम में इस बार खिलौनों पर नहीं बल्कि (जेईई) और (नीट) को लेकर चर्चा चाहते थे लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें पूरी तरह से निराश किया है।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की मन की ''मन की बात" कार्यक्रम के प्रसारण के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया "जेईई-नीट परीक्षा में बैठने वाले छात्र चाहते थे कि प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा करें लेकिन प्रधानमंत्री ने खिलौनों पर चर्चा की। मन की नहीं छात्रों की बात।"










संबंधित समाचार