Rahul Gandhi in Patna: पटना की रैली में राहुल गांधी ने PM मोदी के 'मन की बात' पर कसा तंज, पढ़िये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। इस दौरान पटना जिला के बख्तियारपुर में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित किया। इस बीच भाजपा की केंद्र सरकार पर तंज कसा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना की रैली में राहुल गांधी
पटना की रैली में राहुल गांधी


पटना: सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार पहुंचे। इस दौरान पटना के बख्तियारपुर में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि जानते हैं नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली है? जब चुनाव के बाद ED के लोग नरेंद्र मोदी से अदाणी के बारे में पूछेंगे तो नरेंद्र मोदी कहेंगे- मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi in Himachal: राहुल बोले- पीएम ने कुछ लोगों का 16 लाख करोड़ माफ किया, लेकिन हिमाचल को आपदा में मदद नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन की सरकार आ रही है। सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को ख़त्म कर देंगे। सेना इस योजना को नहीं लाई है। नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस त्याग सकती है विधानसभा की सीटें..जानिए किस पार्टी को हो सकता है नुकसान

इधर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते।










संबंधित समाचार