राहुल गांधी सांसद बनने के बाद पहली बार रायबरेली के दौरे पर, जाने पूरा कार्यक्रम

संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर सतर्क हैं। सांसद बनने के बाद पहली बार सोमवार को राहुल गांधी रायबरेली आएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2024, 6:53 PM IST
google-preferred

रायबरेली: संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर सतर्क हैं। सांसद बनने के बाद पहली बार सोमवार को राहुल गांधी रायबरेली आएंगे। वह जिले की परियोजनाओं को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। वह किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।

सोमवार शाम को रायबरेली आएंगे। वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुकेंगे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को वह जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। बैठक में जनपद में चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। उनकी प्रगति जानेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। इस बैठक की जानकारी आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

अधिकारी बैठक को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। यहां चल रही परियोजनाओं की बुकलेट बनाई जा रही है। ताकि सांसद के सामने पूरी वस्तुस्थिति रखी जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांसद राहुल गांधी मंगलवार को किसी एक विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है। वह कहां जाएंगे, संगठन में इसकी माथापच्ची चल रही है। सोमवार तक इस पर फैसला हो जाएगा। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन भी सक्रिय हो गया है। अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी के रायबरेली आने का कार्यक्रम तय हो गया है। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई हैं।

प्रधानमंत्री तमाम व्यस्तताओं के बीच अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं। राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता हैं। उनके संसदीय क्षेत्र को लेकर कोई टीका-टिप्पणी न हो। इसको लेकर वह सतर्क हो गए हैं। यही कारण है कि राहुल रायबरेली आ रहे हैं। वह मंगलवार को वापस हो जाएंगे। हालांकि पिछले कार्यकाल में सोनिया गांधी एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र नहीं आई थीं पर राहुल ने चुनाव जीतने के दो महीने बाद ही दौरा तय कर दिया है।

Published :