रायबरेली: कावड़ यात्रा के लिये बनाये मार्ग की हालत खस्ता, टूटी सड़क से होकर गुजरेंगे कावड़िये

डीएन ब्यूरो

रायबरेली एम्स को जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है। रास्ते को अस्थाई तौर पर बन्द किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एम्स को जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल
एम्स को जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल


रायबरेली: एम्स को जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है। रास्ते को अस्थाई तौर पर बन्द किया गया है। लिंक रोड से राहगीर किसी तरह से आ जा रहे है। खास बात यह भी हैं कि इसी सड़क से कावड़ यात्री भी कावड़ लेकर जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल लखनऊ प्रयागराज हाइवे से  एम्स रायबरेली को जाने वाली डलमऊ रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है। कार्य शुरू होने के पहले एम्स तक जाने के लिए मुंशीगंज कस्बे की सबसे पुरानी सड़क को ठीक करवाना था। पर जिम्मेदार विभाग ने सड़क को ठीक नही कराया।अब इसी खराब सड़क से शिव भक्तों को आना जाना करना पड़ेगा। 

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा है कावड़  यात्रियों और एम्स को जाने आने वालों को कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी। सड़क को ठीक करवाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।










संबंधित समाचार