रायबरेली: बरसात में गिरी मकान की छत, एक महिला की मौत

डीएन ब्यूरो

रायबरेली में दोपहर से हो रही भारी बरसात के कारण एक पुराने मकान की कच्ची छत भरभराकर कर अचानक गिर गई। मकान के मलवे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मकान की गिरी हुई छत
मकान की गिरी हुई छत


रायबरेली: बछरावां में दोपहर बाद शुरू हुई बारिश से एक घर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। छत गिरने से मलबे के अंदर दबकर दो महिलायें दब गई। आसपास के लोग दौड़कर  महिलाओ को निकालने का प्रयास किया। जब तक महिला को मलबे से बाहर निकालते उसके पहले एक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरी घायल महिला को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव में बारिश हो रही थी। लोग अपने-अपने घरों पर बैठे थे। तभी अचानक बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई।  उसके नीचे दो महिलायें दब गई। चीख पुकार गांव में मची तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के करौली में भारी बारिश से ढहा मकान, पिता-बेटे की मौके पर मौत

कड़ी मशक्कत के बाद महिलाओ को बाहर निकाला लेकिन उनमें से 22 साल की जीनत बानो की मौत हो चुकी थी। वहीं घायल महिला को आनन-फ़ानन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । जहां उसका इलाज किया जा रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।

एक प्रत्यशदर्शी महिला ने बताया कि मकान की छठ बारिश की वजह से गिर गई मकान की छत पुरानी वह कच्ची बनी हुई थी इस घटना में जीनत बानो की मौत हो गई है।।

यह भी पढ़ें | Accident in Rae Bareli: कंटेनर ने मारी कार को टक्कर, एक महिला की मौत, 3 घायल










संबंधित समाचार