रायबरेली: चौकीदार की मदद करना सेल्समैन को पड़ गया भारी, जाने कैसे बदमाशों ने दोनों को बनाया शिकार

यूपी के रायबरेली में चौकीदार की मदद करने के चक्कर में सेल्समैन भी लूट का शिकार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2024, 11:39 AM IST
google-preferred

रायबरेली: बियर की दुकान पर काम करने वाले कर्मी व चौकीदार से लूट की वारदात हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। लेकिन लालगंज क्षेत्र में अक्सर लूट व चोरी की वारदातों से पुलिसिया रात्रि गश्त की जो बात कही जाती है उसकी पोल भी खुल गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला सोमवार की देर रात का है। जब चंपतपुर मनखेड़ा थाना कोतवाली लालगंज निवासी मातादीन चौकीदार काम पर से लौटकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह सिद्धिविनायक स्कूल के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर खड़े तीन लोगों ने उसे घेर लिया और उससे मारपीट करने लगे।

इसी दौरान वहां से बेहटा कलां गांव के रवि शंकर चौरसिया पुत्र अंबिका प्रसाद जो बीयर की दुकान पर सेल्समैन हैं जाते दिखे। तब मातादीन ने मदद के लिए आवाज लगाई। रवि शंकर ने मोटरसाइकिल रोककर उन्हें बचाने का प्रयास किया।

बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और मातादीन के पास रखे 4000 रुपये और सेल्समेन रवि शंकर चौरसिया के 14000 रुपये लूट लिए। गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर बदमाश वहाँ से फरार हो गए।

पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में पीड़ित ने लूट करने के मामले में सत्यम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम विमौरा व दो अज्ञात लोगों के नाम लिखवाए है।