जामिया के समर्थन में AMU के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी 5 जनवरी तक बंद, इंटरनेट पर लगाई गई रोक

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद बढ़े तनाव के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी देर शाम बड़ी संख्या में छात्रों ने जबरदस्त हंगामा और पथराव किया। हिंसा को देखते हुए यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी में  विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन


अलीगढ़ः रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प का असर कई राज्यों के छात्रों पर नजर आ रहा है। हिंसा के दौरान कई बसें फूंकी गई और पुलिस और छात्रों के बीच पथराव भी हुआ। जिसको लेकर यूपी के अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के छह जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गई बंद 

यह भी पढ़ें | CAA Protest: जामिया में सीएए के विरोध में शांतिपूर्ण हुआ प्रदर्शन

जामिया के छात्रों के साथ बदसलूकी को लेकर उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी बवाल शुरू हो गया। यूपी पुलिस का आरोप है कि छात्रों ने उनपर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। मामले को बढ़ता देख यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अलीगढ़, सहारनपुर और मेरठ में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें | CAA Protest: जामिया हिंसा को लेकर जामिया VC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुलिसे के खिलाफ कही ये बात...

यह भी पढ़ेंः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुंबई के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, किया क्लास का बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक रविवार रात को जामिया के छात्रों के साथ हुई बदसुलूकी के खिलाफ अलीगढ़ मु्स्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थें। प्रदर्शन करने के लिए छात्र कॉलेस कैंपस के बाहर जाना चाहते थे, जिस दौरान प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी अलीगढ़ के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों के बीच पथराव और लाठीचार्ज होने लगा। इस दौरान 20 छात्र और 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौजूदा हालातों को देखते हुए 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है।










संबंधित समाचार