बिहार चुनाव में कूदे यूपी के कैबिनेट मंत्री, NDA की मुहिम और विपक्षी दलों पर जानिये क्या बोले जयवीर सिंह
नरेंद्र मोदी ने बिहार से एनडीए की चुनावी मुहिम की शुरुआत की और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जयवीर सिंह ने कहा कि बिहार ने ठगों का शासन झेला है, अब विकास का दौर लौटेगा। उन्होंने लालू, कांग्रेस और मदरसों के मुद्दों पर विपक्ष को घेरा।