Wayanad By-Polls: प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में धमाकेदार एंट्री, भव्य रोड शो, वायनाड से भरा नामांकन

डीएन ब्यूरो

प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड सीट से उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। इससे पहले उन्होंने एक भव्य रोड शो भी किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रियंका गांधी ने किया नामांकन
प्रियंका गांधी ने किया नामांकन


केरल: वायनाड सीट से उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को अपना नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया है। इससे पहले प्रियंका ने रोड शो और जनसभा को संबोधित किया, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रियंका के साथ उनके भाई और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) भी मौजूद रहे।

मल्लिकार्जुन खरगे का जताया आभार

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। यह एक बहुत ही अलग एहसास है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया।"
 

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: वायनाड में राहुल गांधी का भव्य स्वागत, 'सत्यमेव जयते' रोडशो में उमड़ा भारी हुजूम, देखिये तस्वीरें

राहुल गांधी ने भी जनसभा को किया संबोधित

प्रियंका गांधी के नामांकन से पहले राहुल गांधी ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायनाड के विकास के लिये वे और उनकी बहन समेत दो जनप्रतिनिधि एक साथ कार्य करेंगे।

13 नवंबर को होगा मतदान

यह भी पढ़ें | राहुल- प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने इन दोनों ही सीटों से चुनाव जीते थे लेकिन आखिर में राहुल ने रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया था। जिस कारण वायनाड सीट खाली रह गई थी। ऐसे में कांग्रेस ने वायनाड में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया। 

वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और इसका नतीजा 23 नंवबर को आएगा। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार